Notification

×
Copyright © Best Viral Premium Blogger Templates

Iklan

अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें : सारिका गोयल

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023, दिसंबर 08, 2023 WIB Last Updated 2025-12-20T02:02:37Z
दैनिक शाक्य समाचार
रिपोर्ट राहुल

बदायूं: बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षण अधिकारी रवि कुमार द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा इस कानून के प्रति होने वाली सजा व जुर्माने पर भी प्रकाश डाला एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए सभी लोगों के सहयोग करने का अनुरोध किया। तथा बताया कम उम्र में शादी करना अज्ञान, अशिक्षा भी इसका कारण बताया। उन्होंने कहा इसको रोकने के लिए हम सब मिल कर प्रयास करेंगे। बच्चे की पहली पाठशाला मां होती है। 


बचपन से ही उसको अच्छी चीजों के बारे में सिखाना चाहिए। इसी तरह से जब वह स्कूल जाए तो शिक्षक उसको समाज से जुड़ी बुराइयों के बारे बताए और उससे कैसे दूर रहना है। प्रशासन को बाल विवाह को रोकने के लिए सहयोग करें। समाज को सुधारना हमारा फर्ज है। जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, छवि वैश्य द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ तथा हेल्पलाइन नं0 1098 181 1090 112 की विस्तृत जानकारी दी। अपर सत्र एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल के द्वारा पोस्को एक्ट, घरेलू हिंसा, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह, की विस्त्ृत जानकारी प्रदान की गयी 


कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई तदोपरान्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल से अनेकों-अनेक प्रश्न पूछे जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थें। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया। सफलता के मूलमंत्र के क्रम में अपना स्वयं का उदाहरण देते हुये बताया कि मै एक सामान्य परिवार से हॅू परन्तु मैने अपने मन में यह ठान लिया था।

कि अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकू जिसके माध्यम से मै समाज के लिये कुछ कर सकूं जिसका परिणाम आज आपके सामने है। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये यह कहा कि आप सभी लोग अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें। बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयेजन किया गया तथा बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में रंगोली तथा स्लोगंन का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसके दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 


इस अवसर पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सारिका गोयल, महिला थानाध्यक्ष सीमा सिंह, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र छवि वैश्य, सामाजिक कार्यकर्ता भमरपाल सिंह, प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज अल्पना कुमार, महिला आरक्षी महिला थाना प्रीती, किशना डी0सी0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कशिश सक्सेना एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

दैनिक शाक्य समाचार
संपादक 
पुनीत कुमार शाक्य
8979781721
Komentar

Tampilkan

  • अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें : सारिका गोयल
  • 0

ब्रेकिंग न्यूज