Notification

×
Copyright © Best Viral Premium Blogger Templates

Iklan

पुलिस मुठभेड़ व 450 ग्राम चरस के आरोपी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पप्पू की जमानत मंजूर: हाईकोर्ट

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023, दिसंबर 08, 2023 WIB Last Updated 2025-12-20T02:03:08Z
रिपोर्ट एमपी सिंह गौर
प्रयागराज: थाना प्रभारी वसेवर जिला इटावा द्वारा आरोपी पुष्पेंद्र सिंह आशीष व शिवा के विरुद्ध थाना वसेवर में प्राथमिकी धारा 307, 3/25 /27 व एनडीपीसीएलएस एक्ट में दर्ज कराते हुए आरोप लगाया बुलट मोटर साईकल से निवाजी कला से अहोरीपुरकी तरफ आ रहे थे रोकने का इशारा किया पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे पुलिस ने 2 बदमाश गिरफ्तार कर लिए और एक बदमाश शिवा मौके से भाग गया।जामा तलाशी में आशीष से एक तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस एक मिस कारतूस व पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पप्पू से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक मिस कारतूस बरामद हुआ पूछने पर बताया हमारे पास नाजायज चरस है। थाना प्रभारी ने फोन पर सीओ भरथना को बुलाया आशीष से 470 ग्राम व पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पप्पू से 450 ग्राम बरामद की पुलिस मोटर साइकिल भी सीज कर दी आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू की अर्जी जिला न्यायालय इटावा से खारिज कर दी गई।जो उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जमानत अर्जी दाखिल कर ली गई है। जो उच्च न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली गई। आवेदक के अधिवक्ता एमपी सिंह गौर व नमन किशोर शर्मा ने पैरवी की और तर्क पेश किए।पुलिस पार्टी ने आरोपी को झूठा फसाया है और घर से पकड़ कर चालान किया है।किसी को कोई चोट नहीं आई है।पुलिस ने फर्जी बरामदगी दिखाई।इन आधारों की विचारणीय मानते हुए उच्च न्यायालय ने आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू की जमानत मंजूर ली

दैनिक शाक्य समाचार
समपदक 
पुनीत कुमार शाक्य
8979781721
Komentar

Tampilkan

  • पुलिस मुठभेड़ व 450 ग्राम चरस के आरोपी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पप्पू की जमानत मंजूर: हाईकोर्ट
  • 0

ब्रेकिंग न्यूज