Notification

×
Copyright © Best Viral Premium Blogger Templates

Iklan

नवा रायपुर में स्टंट करना पड़ महंगा, 6 बाइक जब्त, पुलिस ने राइडर्स को किया गिरफ्तार दी ये चेतावनी

मंगलवार, 5 सितंबर 2023, सितंबर 05, 2023 WIB Last Updated 2025-12-20T01:49:25Z
रिपोर्ट पूजा शुक्ला प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ

(छत्तीसगढ़) नवा रायपुर में 6 बाइक राइडर्स को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। राइडर्स इकठ्ठे होकर सड़क के बीचों-बीच स्टंट कर रहे थे। इसकी सूचना मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस को सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और उनके खिलाफ कार्रवाई की। इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 6 बाइक जब्त की गई। इसके साथ ही मंदिर हसौद और राखी थाना में धारा 279 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

मंदिर हसौद और राखी थाना क्षेत्रांतर्गत अटल नगर नवा रायपुर में कुछ लोग रोड में बाइक से स्टंट कर रहे थे। इससे खुद के और दूसरों के साथ दुर्घटना होने और मानव जीवन को संकट में डाले जाने की संभावना है। इससे देखते हुए मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टंट कर रहे जगह पर जाकर राइडर्स की पतासाजी किए। इस दौरान लोगों की पहचान योगेन्द्र मधुकर, सुजल सिंग, रोशन दत्ता, कृष्णा साहू, अख्तर अली और दीपक कुमार गोटे को गिरफ्तार किया गया।

Komentar

Tampilkan

  • नवा रायपुर में स्टंट करना पड़ महंगा, 6 बाइक जब्त, पुलिस ने राइडर्स को किया गिरफ्तार दी ये चेतावनी
  • 0

ब्रेकिंग न्यूज