Notification

×
Copyright © Best Viral Premium Blogger Templates

Iklan

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यू0पी0-112 जनपद-बस्ती में आपात सेवा यू0पी0-112 का किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार

शनिवार, 20 दिसंबर 2025, दिसंबर 20, 2025 WIB Last Updated 2025-12-21T09:21:58Z

दैनिक शाक्य समाचार
शैलेश श्रीवास्तव

बस्ती - आज पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन बस्ती के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 जनपद-बस्ती राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह व उ0नि0 चन्द्रकेश राय मुख्यालय यू0पी0-112 द्वारा भेजी गयी टीम के प्रभारी अमित कुमार शुक्ला द्वारा यूपी-112 जनपद-बस्ती के आपातकालीन सेवा को अत्यधिक सुदृढ़ बनाने पीड़ित को त्वरित सहायता पहुंचाने आम जनमानस को जागरूक करने पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने तथा अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु जनपद बस्ती के महत्वपूर्ण स्थानों (GIC स्कूल कोतवाली बस्ती बस स्टेशन रोडवेज बस्ती रेलवे स्टेशन बस्ती) पर मुख्यालय यू0पी0-112 लखनऊ द्वारा भेजी गयी नुक्कड़ नाटक दल (जिसमें पुरूष व महिला दोनों सम्मिलित है) तथा एलईडी वैन दल के माध्यम से यू0पी0-112 आपात सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया । 

इस कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक संख्या में लोग (स्कूल के प्रिंसिपल व बच्चे महिलाएं राहगीर यात्रीगण इत्यादि) मौजूद रहे, जिनको यू0पी0-112 आपात सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी । 

मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) डायल-112 टीम रात्रिकालीन गश्त में सक्रिय रूप से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। पूरे प्रदेश में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित इस विशेष पहल के तहत अकेली महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। महिला बीट अधिकारी एवं पीआरवी टीमों की तैनाती से अपराध दर में कमी आई है।


यह सेवा मिशन शक्ति के तहत चलाई जा रही है जिससे महिलाएं रात्रि में बेखौफ घूम सकें। जनता से अपील है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 डायल करें।


इस कार्यक्रम से लोग जागरूक होंगे तथा समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी एवं महिला व बच्चों की सुरक्षा में सुधार होगी । कोई भी व्यक्ति रात्रि के समय बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन या अकेले यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस होने पर यूपी-112 पर काल करेगा तो पीआरवी उनकी त्वरित सहायता करेगी तथा उनको सुरक्षित गन्तव्य तक पहुंचाएगी । यू0पी0-112 जनपद-बस्ती लगातार आपातकालीन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सतत् प्रयासरत है ।
Comments

Tampilkan

  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यू0पी0-112 जनपद-बस्ती में आपात सेवा यू0पी0-112 का किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार
  • 0

ब्रेकिंग न्यूज