Notification

×
Copyright © Best Viral Premium Blogger Templates

Iklan

भष्ट्राचार पर पर्दा डालने में जूटे है जिम्मेदार अधिकारी।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023, दिसंबर 08, 2023 WIB Last Updated 2025-12-20T02:03:38Z
रिपोर्ट शैलेश श्रीवास्तव 
बस्ती: कुदरहा ब्लाक में गुनहगारों के खिलाफ कार्यवाही न होने से विकास के नाम पर शासकीय धन का दुरूप्योग सिर चढ़ कर बोल रहा है। जिसमें जिम्मेदार स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के बजाय शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही/जांच करने में रूचि न लेकर अपने फर्ज से गद्दारी कर रहे है। जो चोर-चोर मौसेरे भाई वाली कहावत को चरित्रार्थ कर रहा है। इस तरह के मामले कुदरहा ब्लाक के अधिंकाश गांव पंचायतो में आम है। जो शासन-प्रशासन की पारदर्शिता और साफ नीयत पर सवाल खडा हो रहा है। इस तरह का एक मामला बस्ती जिले के कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत कबरा खास के सिद्धनाथ गांव से प्रकाश में आया है। 

जहां पर प्राथमिक विद्यालय में हो रहें कायाकल्प के नाम पर ट्रायलीकरण में मानकों की जमकर धजियां उडाई जा रही है। बालू में नाम मात्र सीमेन्ट और मोरंग डाल कर निर्माण किया जा रहा है। जो सरकारी धन का दुरूप्योग किया जा रहा है। मामले शिकायतकर्ता दुर्ग विजय पुत्र राम अजोर ने जिलाधिकारी को 06 दिसम्बर को जनसुनवाई के माध्यम से किया है। जिलाधिकारी के इतने शक्त होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी शिकायत पत्र को ठण्डे बक्शे में बंद करके शिकायत कर्ता को गुमराह करने में लगे रहते है। शिकायतकर्ता जब मामले की जांच करवाने की लिऐ ब्लाक के अधिकारियों से फोन पर बात करना चाहता है। तो अधिकारियों द्वारा गांव मे हुये भष्ट्राचार को छुपाने के कोई कोर कसर नहीं छोडते। 


अब सवाल उठता है कि अगर सरकार से अच्छी खासी वेतन लेकर जिम्मेदार अधिकारी क्या अपने पद का दुरूप्योग नहीं कर रहें है ? शिकायतकर्ता गत माह 03 नवम्बर को शपथ पत्र के माध्यम से किया, जिसमें लिखा है कि अजमत पुर सम्पर्क मार्ग से राम केवल के खेत तक बगैर काम करवाये मिट्टी कार्य से एक लाख नवासी हजार का भुगतान कर लिया गया, और प्रधान द्वारा बिना कार्य करवाये अपने पिता दो भाई व भाई की पत्नी को बना डाला मनरेगा का मजदूर और खाते में डाल दिये एक लाख सैतिस हजार रूपये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जांच की टीम भी गठित की गयी है इसके बावजूद भी जांच अधिकारी जांच करने में गूरेज कर रहें है।

दैनिक शाक्य समाचार
संपादक 
पुनीत कुमार शाक्य
8979781721
Komentar

Tampilkan

  • भष्ट्राचार पर पर्दा डालने में जूटे है जिम्मेदार अधिकारी।
  • 0

ब्रेकिंग न्यूज