Notification

×
Copyright © Best Viral Premium Blogger Templates

Iklan

कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लैक पैंथर इजरगढ़ ने फाइनल जीत अगले राउंड में किया प्रवेश

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023, दिसंबर 08, 2023 WIB Last Updated 2025-12-20T01:50:30Z
रिपोर्ट शैलेश श्रीवास्तव
बस्ती : कुदरहा - राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के मैदान में खेले जा रहे ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के पांचवे दिन कबड्डी, खो खो, दौड़, क्रिकेट आदि खेलों में खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल का जौहर दिखाया और अगले राउंड में अपना अपना स्थान पुख्ता किया। बुधवार को पांचवे दिन खेले गए सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा नेता आलोक तिवारी ने फीता काटकर किया तो जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक दूबे ने किया।


800 मी जूनियर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में गोलू प्रथम अंकुर यादव द्वितीय और रजनीश तृतीय, 800 मी जूनियर बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में माधुरी गौतम प्रथम संगीता द्वितीय व सुधा तृतीय पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग सेमीफाइनल में ब्लैक पैंथर इजरगढ़, जनता इंटर कॉलेज गायघाट और आर्यन पब्लिक स्कूल विजेता रही। वही कबड्डी फाइनल प्रतियोगिता में ब्लैक पैंथर इजरगढ़ विजेता और आर्यन पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे 6 टीमों ने अगले चरण में जगह बनाया 


संचालन श्रीकृष्ण त्रिपाठी शिबलू व कैलाश कुमार मौर्य ने किया। निर्णायक की भूमिका, दुर्गा प्रसाद, संजय कुमार, राम अवध, अवनीश, संदीप कुमार, आदित्य उपाध्याय, दिलीप कुमार, राम अवध, प्रवेश कुमार ने बखूबी निभाया। इस मौके पर विजय शंकर मिश्र,आलोक त्रिपाठी, रवि पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दैनिक शाक्य समाचार
संपादक 
पुनीत कुमार शाक्य
8979781721
Komentar

Tampilkan

  • कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लैक पैंथर इजरगढ़ ने फाइनल जीत अगले राउंड में किया प्रवेश
  • 0

ब्रेकिंग न्यूज